Bird Protects its Eggs Viral Video: हर किसी के जीवन में उसकी मां (Mother) की सबसे बड़ी भूमिका होती है, क्योंकि एक मां अपने बच्चे की खुशी और उसकी रक्षा करने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकती है. भले ही वो मां किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, हमेशा अपने बच्चों की रक्षा के लिए समर्पित रहती है. इसी कड़ी में एक चिड़िया (Bird) का पुराना वीडियो (Viral Video) फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें अपने अजन्मे बच्चों की रक्षा करने वाली मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक चिड़िया अपने अंडों (Eggs) को ट्रैक्टर से बचाने के लिए पंख फैला लेती है, ताकि ट्रैक्टर ऊपर से गुजरे तो अंडों को कोई नुकसान न पहुंचे.
इस वीडियो को @ValaAfshar नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक बार फिर से ट्विटर पर 30 दिसंबर को शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- चिड़िया हिलती नहीं है, इसलिए वह जमीन पर अपने अंडों की रक्षा कर सकती है. हालांकि यह वीडियो मूल रूप से साल 2019 में वायरल हुआ था. यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह हंसने वाली इस चिड़िया ने खींचा लोगों का ध्यान, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
The bird does not move so she can protect her eggs on the ground pic.twitter.com/e5ZYWmWoaX
— Vala Afshar (@ValaAfshar) December 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया अपने अंडों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही है, तभी वहां एक ट्रैक्टर आता है, लेकिन चिड़िया उससे घबराने के बजाय अपने अंडों के करीब जाती है और अपने पंखों को फैलाकर अपने अंडों को बचाने की कोशिश करती है. ट्रैक्टर भी बिना उसके अंडों को नुकसान पहुंचाए ऊपर से गुजरते हुए आगे निकल जाता है.