Viral Video: नन्हे भालू पर बाघ ने किया जानलेवा अटैक, अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई मां

एक भालू और बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ एक नन्हे भालू पर जानलेवा अटैक करता है, तभी मां भालू अपने बच्चे की जान बचाने के लिए बाघ से अकेले भिड़ जाती है. मां भालू शिकार बाघ का डटकर न सिर्फ सामना करती है, बल्कि उसे वहां से भगाकर ही दम लेती है.

बाघ से भिड़ी मां भालू (Photo Credits: Twitter)

Tiger vs Bear Viral Video: मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की, वो अपने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देती है. अगर बच्चे पर कोई मुसीबत आ भी जाए तो मां अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी रक्षा करती है. मां (Mother) अपने बच्चे (Child) की सलामती के लिए पूरी दुनिया से अकेले ही लड़ने को तैयार हो जाती है. इसी कड़ी में एक भालू (Bear) और बाघ (Tiger) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाघ एक नन्हे भालू (Baby Bear) पर जानलेवा अटैक करता है, तभी मां भालू अपने बच्चे की जान बचाने के लिए बाघ से अकेले भिड़ जाती है. मां भालू शिकारी बाघ का डटकर न सिर्फ सामना करती है, बल्कि उसे वहां से भगाकर ही दम लेती है.

इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भूखे बाघ और भालू की मां के बीच लड़ाई. वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों के साथ मस्ती में झूमता नजर आया भालू, वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक बाघ अपनी भूख मिटाने के लिए शिकार की तलाश कर रहा है, तभी उसकी नजर भालू के बच्चे पर पड़ती है और वो उस पर अटैक कर देता है. हालांकि अपने बच्चे पर अटैक होता देख मां भालू सामने आ जाती है और बाघ से भिड़ जाती है. देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त घमासान शुरु हो जाता है. मां भालू आखिर तक हिम्मत नहीं हारती है और शिकारी बाघ को वहां से खदेड़कर ही दम लेती है.

Share Now

\