Bear Viral Video: इंटरनेट पर जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं. जहां कई खूंखार जानवरों (Animals) के पास इंसानों को जाने से डर लगता है तो वहीं कई बार इन खूंखार और खतरनाक जानवरों को इंसानों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए भी देखा जाता है. इसी कड़ी में बच्चों के साथ मस्ती में झूमते हुए एक भालू (Bear) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. चिड़ियाघर (Zoo) के अंदर एक विशालकाय भालू (Giant Bear) छोटे-छोटे बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में झूमता हुआ नजर आ रहा है. इस नजारे को जिसने भी देखा वो बस एक टक देखता ही रह गया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
इस मनमोहक वीडियो को एबीसी न्यूज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मिसौरी में सेंट लुइस चिड़ियाघर में बच्चों के एक समूह के साथ भूरा भालू झूमता नजर आया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 47.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने भी कहा है कि भालू पर बच्चों का जादू चल गया है. यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर अपनी मां के साथ जब मस्ती करने लगे नन्हे भालू, नजारा देखने के लिए रूक गया गाड़ियों का काफिला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A grizzly bear jumped up and down with a group of children who were visiting the Saint Louis Zoo in Missouri. https://t.co/KoAysRmrR4 pic.twitter.com/LG4YvvGgnk
— ABC News (@ABC) May 6, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे चिड़ियाघर के अंदर मस्ती कर रहे हैं और उनके सामने एक भालू भी नजर आ रहा है. हालांकि बच्चों और भालू के बीच शीशे की एक पारदर्शी दीवार है, लेकिन बच्चों को उछलते-कूदते देख भालू भी उनके साथ मस्ती में झूमने लगता है. आपको बता दें कि उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले ग्रिजली भालुओं का आकार काफी बड़ा होता है और उन्हें देखने के लिए चिड़ियाघर में काफी भीड़ भी इकट्ठा होती है. चिड़ियाघर में बच्चों के साथ ग्रिजली भालू के झूमने के इस वीडियो देख यकीनन आपका दिन बन जाएगा.