Sky Pool Viral Video: जमीन से 115 फीट की ऊंचाई पर हवा में बना है यह स्काई पूल, जानें कहां मौजूद है दुनिया का यह अनोखा स्वीमिंग पूल

दुनिया का एक अनोखा स्वीमिंग पूल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और भला करे भी क्यों न? आखिर यह अनोखा स्वीमिंग पूल जमीन से 115 फीट की ऊंचाई पर हवा में जो बना हुआ है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस पूल की नीचे न तो जमीन है और न ही इसे ऊपर से कवर किया गया है. यह बिल्कुल ट्रांसपेरेंट है, जिसे कहीं से भी देखा जा सकता है.

हवा में बना अनोखा स्वीमिंग पूल (Photo Credits: Instagram)

Sky Pool Viral Video: कहते हैं कि इस दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है, बस उसे मुमकिन बनाने का बलुंद हौसला होना चाहिए. दुनिया में बुलंद हौसलों से निर्मित कई ऐसी चीजें हैं जो लोगों को हैरत में डालने के लिए काफी हैं. रोमांच और रहस्य से भरी इस दुनिया में वैसे तो लोगों को कई चीजें समय-समय पर आश्चर्यचकित करती रहती हैं. इसी कड़ी में दुनिया का एक अनोखा स्वीमिंग पूल (Unique Swimming Pool) लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और भला करे भी क्यों न? आखिर यह अनोखा स्वीमिंग पूल जमीन से 115 फीट की ऊंचाई पर हवा में जो बना हुआ है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस पूल के नीचे न तो जमीन है और न ही इसे ऊपर से कवर किया गया है. यह बिल्कुल ट्रांसपेरेंट है, जिसे कहीं से भी देखा जा सकता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह अनोखा स्वीमिंग पूल दुनिया के किस हिस्से में मौजूद है और इसका नाम क्या है. तो हम आपको बता दें कि आसमान में तैरने वाला यह पूल लंदन (London) में मौजूद है और इसका नाम स्काई पूल (Sky Pool) है, जो धरती से करीब 115 फीट की ऊंचाई पर बना है. ब्रिटेन के लोग इस रोमांचक पूल को लेकर फाफी उत्साहित हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. यह भी पढ़ें: Nest Inside Leaf: क्या पेड़ की पत्ती भीतर आपने देखा है इतना खूबसूरत पक्षी का घोंसला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

देखें वीडियो-

करीब 25 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े इस पूल में अगर आप तैरने जाते हैं तो तैरते समय आप ऊपर से सीधे नीचे की तरफ भी देख सकते हैं. इस पूल में तैरकर आपको ऐसा लगेगा मानों आप आसमान में स्विमिंग कर रहे हैं. 3 मीटर गहरे इस पूल में टैंक की क्षमता 400 टन पानी रखने की है. खासकर अगर आप इस स्विमिंग पूल में डाइविंग करने जाते हैं तो आपको ऐसा महसूस होगा कि आप आसमान से सीधे धरती पर कूदने जा रहे हैं. इस स्वीमिंग पूल को शहर के दो लग्जरी टॉवर ब्लॉक्स की 10वीं मंजिल से जोड़ा गया है. अपनी खासियतों की वजह से यह स्काई पूल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share Now

\