Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का 10 साल का लड़का सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) याद है जो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया था? ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ सहदेव जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों से भरा हुआ है. 8 साल की एक बच्ची ने अब अपनी सुरीली आवाज से ट्विटर पर तहलका मचा दिया है और आपको इसे जरूर सुनना चाहिए. IPS अधिकारी अवनीश शरण (Avneesh Sharan) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में मुरी मुरामी (Muri Murami) नाम की एक छोटी लड़की दिखाई दे रही है. वीडियो में, मुरी सलमान खान-रानी मुखर्जी अभिनीत इसी नाम की फिल्म का गाना 'कहीं प्यार ना हो जाए' गाते हुए सुनाई दे रही हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बचपन का प्यार सेंसेशन सहदेव दिर्दो सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए गाया गाना, देखें वायरल वीडियो
मूल रूप से ट्राइबल आर्मी (Tribal Army) नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है,' मुरी दंतेवाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है.
देखें वीडियो:
What a lovely voice.❤️pic.twitter.com/MwcWeG15Ac
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 2, 2022
इस क्लिप को 1 लाख 26 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. लोगों ने मुरी के लोकप्रिय गीत की सुंदर प्रस्तुति को पसंद किया. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि उनका टैलेंट उन्हें एक दिन बड़ा स्टार बना देगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा,'दिन बन गया गुड़िया की आवाज से' एक यूजर ने बच्ची की तुलना लता मंगेशकर से कर दी.