Viral Video: दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स, उसके बाद जो हुआ...
चलती ट्रेन में चढ़ना और उतरना दोनों बहुत खतरनाक है. समय समय पर रेलवे द्वारा भी अनाउंसमेंट की जाती है चलती ट्रेन में चढ़ना और उतरना खतरनाक है, इसके बाद भी लोग बाज़ नहीं आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती ट्रेन में चढ़ना और उतरना दोनों बहुत खतरनाक है. समय समय पर रेलवे द्वारा भी अनाउंसमेंट की जाती है चलती ट्रेन में चढ़ना और उतरना खतरनाक है, इसके बाद भी लोग बाज़ नहीं आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे (Ministry of railway) ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, SWR में वास्को स्टेशन पर RPF कर्मियों द्वारा लाइफ सेविंग एक्ट हुआ, जहां एक यात्री 02741 वास्को-पटना एक्सप्रेस चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ट्रेन के बीच गैप में जा गिरा, उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो बाल बाल बच गया. यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे चलती ट्रेन में सवार न हों. यह आपके जीवन को खतरे में डाल सकता है.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लैटफॉर्म से ट्रेन निकलती हुई दिखाई दे रही है, इस दौरान कई लोग दौड़कर ट्रेन पकड़ते हैं. एक काले कपड़े वाला शख्स दौड़कर आता है और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और वो ट्रेन के गैप के बीच गिर जाता है. उसकी किस्मत अच्छी होती है कि रेलवे पुलिस बल का कर्मचारी आकर उसे बचा लेता है. यह भी पढ़ें: Watch Video: महाराष्ट्र सुरक्षा बल महिला अधिकारी ने यात्री को ट्रेन के नीचे कुचलने से बचाया, वायरल हुआ वीडियो
देखें वीडियो:
इस वीडियो को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चलती ट्रेन में चढ़ना और उतरना बहुत ही खतरनाक होता है. इस वीडियो को अब तक 7 हजार से भी ज्यादा व्लोयूज और 5 सौ से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोग आरपीएफ कर्मचारी की तारीफ़ कर रहे हैं.