Viral Video: लड़की के हाथ से आइसक्रीम छीनकर आसमान में उड़ा बाज, तमाशा देखती रह गई बेचारी
आपने आसमान में उड़ते हुए शिकारी बाज के जमीन पर शिकार करते हुए वीडियो तो देखे ही होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बाज लड़की के हाथों से आइसक्रीम छीनकर आसमान में उड़ जाता है और बेचारी लड़की बस तमाशा देखती रह जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन किसी न किसी तरह के वीडियो चर्चा में आ जाते हैं. खासकर जंगली जानवरों (Wild Animals) और पशु-पक्षियों के वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. कभी पशु-पक्षियों के बीच की जबरदस्त लड़ाई तो कभी उनकी अजीबो-गरीब हरकतें लोगों को हैरत में डाल देती हैं. आपने आसमान में उड़ते हुए शिकारी बाज के जमीन पर शिकार करते हुए वीडियो तो देखे ही होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बाज (Eagle) लड़की के हाथों से आइसक्रीम (Ice-Cream) छीनकर आसमान में उड़ जाता है और बेचारी लड़की (Girl) बस तमाशा देखती रह जाती है. वीडियो में इस नजारे को देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
शातिर बाज की चालाकी और उसके हैरान करने वाले इस कारनामे का वीडियो ट्विटर पर guldurbakalim नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'OMG'. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: हवा में उड़ते हुए एक-दूसरे को खाना देते नजर आए दो बाज, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चालाक बाज लड़की के हाथों से आइसक्रीम छीनकर आसमान में उड़ जाता है. दरअसल, लड़की आराम से आइसक्रीम खा रही होती है, लेकिन शातिर बाज की नजर उस पर होती है और वो पलक झपकते ही उसके हाथ से आइस्क्रीम छीन लेता है और उसे लेकर उड़ जाता है. बाज की रफ्तार इतनी तेज होती है कि वो एक सेकेंड के लिए काफी हैरान हो जाती है कि वास्तव में उसके साथ क्या हुआ है और बेचारी बस तमाशा देखती रह जाती है.