Viral Video: समझदारी दिखाते हुए बकरियों ने बारी-बारी से किया पानी को पार, बताया क्या होता है लीडरशीप
बकरियों ने पानी को किया पार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े अनगिनत वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, जबकि कई हमें हैरत में भी डाल देते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर इंसानों को भी सीख मिलती है. इसी कड़ी में बकरियों (Goats) का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बकरियों का एक समूह समझदारी दिखाते हुए बारी-बारी से पानी को पार करता है. हालांकि यहां पर सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सबसे आगे वाली बकरी (Goat) के नेतृत्व में बाकी की बकरियां आसानी से पानी को पार कर लेती हैं और इस बेजुबान बकरी ने सिखाया है कि लीडरशीप क्या होता है.

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- दूसरों को स्थान देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- बिल्कुल सही, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- शानदार उदाहरण. यह भी पढ़ें: बेवजह बैल को छेड़ना बकरे को पड़ा भारी, मिला ऐसा सबक की जिंदगी भर रहेगा याद (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरियों का एक झुंड पानी को पार कर रहा है. ये सभी बकरियां कांक्रीट के ब्लॉकों पर ध्यान से कूद रही हैं, क्योंकि उनकी जरा सी चूक उनकी जान को जोखिम में डाल सकती थी. पानी के तेज बहाव पर बने ब्लॉक को बकरियां बड़ी ही समझदारी से पार करती हैं, हालांकि सबसे आगे चल रही बकरी उनका नेतृत्व करती है, जिससे सभी बकरियां आसानी से पानी को पार कर लेती हैं. बकरियों को देखकर लगता है कि अगर लीडरशीप सही रही तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाला जा सकता है.