
Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में कुछ अलग और बेहतरीन करने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई महीने पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर शादी (Wedding) से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के डांस, बारातियों के डांस और शादी की रस्में शामिल होती हैं. कई बार कुछ अलग और हटकर करने की चाह में शादी के जश्न में हादसा हो जाता है और सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शादी में शोबाजी करना दूल्हे को भारी पड़ जाता है और कोल्ड फायर गन में ब्लास्ट के कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 144.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- गजब नौटंकी रहती है आजकल की शादियों में. दूसरे यूजर ने लिखा- शादी का मतलब शादी नहीं होता, शोबाजी होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कमल में छुपकर शादी के स्टेज पर एंट्री ले रहा था कपल, तभी लग गई आग और फिर जो हुआ...
शादी में शोबाजी करना पड़ा भारी
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 21, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है शादी में शोबाजी करने के लिए दूल्हा-दुल्हन के हाथ में एक-एक कोल्ड फायर गन है, जिससे फायर करते हुए दोनों शादी में एंट्री करते हैं. इसी दौरान कार की छत से बाहर निकले हुए दूल्हा और दुल्हन कोल्ड फायर गन यूज करते हैं. इसी दौरान दुल्हन के हाथ में मौजूद कोल्ड फायर गन ब्लास्ट कर जाता है. इस ब्लास्ट के कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है और तभी लोग आग लगते देख उसे बुझाने लगते हैं.