Monkey Viral Video: बाइक के शीशे में अपनी ही शक्ल देखकर पगलाया बंदर, करने लगा ऐसी हरकतें कि…

इन दिनों एक बंदर का बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर बाइक में लगे शीशे में अचानक अपनी ही शक्ल देखकर इस कदर पगला जाता है कि वो अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

बंदर का मजेदार वीडियो (Photo Credits: ram_maurya55555/Instagram)

Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, क्योंकि उनकी ज्यादातर हरकतें इंसानों से मिलती जुलती हैं. वो इंसानों की नकल बहुत अच्छी तरह से उतारना जानते हैं. वैसे सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदरों के ऐसे कई वीडियो (Monkey Videos) देखने को मिल जाएंगे, जिनमें वो कपड़े धोते, बर्तन मांजते या फिर इंसानों की तरह कोई और काम करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों एक बंदर (Monkey) का बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर बाइक (Bike) में लगे शीशे (Mirror) में अचानक अपनी ही शक्ल देखकर इस कदर पगला जाता है कि वो अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

बंदर के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ram_maurya55555 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने हंसने वाली इमोजी शेयर करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: चखने में चिप्स, हाथ में पैग लेकर अकेले ही पार्टी करता दिखा बंदर, लोगों के होश उड़ा रहा है यह वीडियो

देखें बंदर का मजेदार वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर झोपड़ी में खड़ी बाइक पर चढ़ जाता है. बाइक पर सवार होने के बाद बंदर उसके शीशे में गलती से अपनी शक्ल देख लेता है. खुद को आइने में देखते ही ऐसा लगता है कि बंदर पगला सा जाता है, क्योंकि वो पहले शीशे को मुंह से दबोचकर काटने की कोशिश करता है, फिर शीशे को नीचे की तरफ खींचता है और अगले ही अपने मुंह पर हाथ रखता है. उसकी अजीबो-गरीब हरकतों को देख लोग ठहाके लगाकर हंसने को मजबूर हो रहे हैं.

Share Now

\