Viral Video: समंदर के पानी में हाथ डालकर मस्ती कर रहा था शख्स, अचानक उसके सामने आ गया विचित्र जीव
सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स समंदर के पानी में हाथ डालकर मस्ती कर रहा होता है, तभी उसके सामने एक विचित्र सा जीव आ जाता है, जिसकी शख्स ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
Viral Video: जिंदगी में कई बार ऐसे क्षण भी आते हैं, जब जाने-अनजाने में कोई ऐसा हादसा हो जाता है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. खासकर, मौज-मस्ती के दौरान जरा सी गलती किसी पर भारी पड़ सकती है. जरा सोचिए, अगर आप किसी समंदर (Sea) की मदमस्त लहरों से मस्ती कर रहे हों और अचानक से आपका पाला किसी अजीबो-गरीब जीव से पड़ जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स समंदर के पानी में हाथ डालकर मस्ती कर रहा होता है, तभी उसके सामने एक विचित्र सा जीव (Strange Creature) आ जाता है, जिसकी शख्स ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
इस वीडियो को एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और वाइल्ड लाइफ टीवी प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क (Freek Vonk) ने अपने अकाउंट freekvonk से शेयर किया है. इस वीडियो में वो समंदर में हाथ डालकर मस्ती करते हैं, तभी अचानक से उनके सामने एक बड़ा जीव आ जाता है, जिसे देखकर पहले तो वो हैरान हो जाते हैं, लेकिन फिर उसे चूमने भी लगते हैं. यह भी पढ़ें: समंदर में तैर रही विशालकाय व्हेल पर कूद गया शख्स, उस पर बैठकर मजे से करने लगा राइड (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में जो विचित्र जीव नजर आ रहा है, वो एक व्हेल मछली है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से व्हेल पानी से बाहर निकलती है और उसे यह शख्स अपने हाथ से पहले छूता है, फिर उसे चूमने लगता है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- वो भी ऐसा कुछ कभी ट्राई करने की सोचेगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- कानूनी तौर पर व्हेल मछलियों को छूना गलत है.