Viral Video: बाथटब में एनाकोंडा के साथ मस्ती करता दिखा शख्स, रगड़-रगड़ कर विशालकाय सांप को लगा नहलाने
विशालकाय एनाकोंडा के साथ नहाता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जिस तरह से अधिकांश लोग शिकारी जानवरों से दूरी बनाकर रखने में अपनी भलाई समझते हैं, उसी तरह से दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों से भी लोग खौफ खाते हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोगों को सांप (Snake) और अजगर (Python) का नाम सुनते ही पसीने छूटने लगते हैं. वहीं कुछ लोग रियल लाइफ में खतरों के खिलाड़ी बनकर सांपों (Snakes) और खूंखार जानवरों से पंगा भी ले लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय एनाकोंडा (Anaconda) के साथ बाथटब में शख्स न सिर्फ मस्ती कर रहा है, बल्कि वो सांप को रगड़-रगड़ कर नहलाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को @therealtarzann नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है वो अमेरिका के रहने वाले माइक होल्स्टन हैं, जिन्हें रेप्टाइल और जीव प्रेमी के तौर पर जाना जाता है. ये आए दिन सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और जीवों के साथ अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय अजगर को बगल में बिठाकर किताब पढ़ता रहा शख्स, वायरल वीडियो देख शॉक में लोग

एनाकोंडा को बाथटब में नहलाता शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाथटब में विशालकाय एनाकोंडा के साथ नजर आ रहा है. दोनों बाथटब में साथ नहा रहे हैं. शख्स विशालकाय एनाकोंडा को साबुन लगाकर उसे प्यार से रगड़ने लगता है और उसे अच्छी तरह से नहलाता है. यह विशालकाय सांप भी शख्स के साथ बड़े आराम से नहा रहा है, उसे इस तरह से नहाता देख ऐसा लगता है जैसे कि वो शख्स का एकदम जिगरी यार है.