Viral Video: सेल्फी लेने के लिए शेर के पास पहुंच गया शख्स, फिर जो हुआ... नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप
शेर के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी (Photo Credits: Instagram)

Lion Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो हैरान करने वाले होते हैं. वैसे भी खतरनाक शिकारी जानवरों के करीब जाना बेहद खतरनाक माना जाता है, बावजूद इसके कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर जानवरों के करीब जाकर उनके साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स सेल्फी लेने के लिए पालतू शेर (Lion) के साथ पोज देने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल खूंखार शिकारी जानवर उसकी गर्दन दबोच लेता है.

इस वीडियो को शारजाह टीवी (एसबीए) के पूर्व एंकर जरनाब खान लाशारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @zarnab.lashaari पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- क्या होगा जब आप किसी शेर के साथ पोज देने की कोशिश करते हैं? इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ऐसा लगा कि बंदा खुद को शेर का निवाला बनते हुए देखना चाहता था. वहीं एक अन्य ने लिखा है- मैं तो यह देखकर हैरान हूं कि केयरटेकर ने शेर को चांटा मारा. यह भी पढ़ें: Viral Video: रात के सन्नाटे में किचन की दीवार पर बैठा दिखा शेर, खूंखार शिकारी को देख उड़े घरवालों के होश

शेर के साथ सेल्फी लेना पड़ा शख्स को भारी

वायरल हो रहे वीडियो में एक पालतू शेर को सीढ़ियों पर बैठा हुआ देखा जा सकता है, तभी एक शख्स सेल्फी लेने के मकसद से सीढ़ियों पर शेर के पास जाकर बैठ जाता है, तभी पलक झपकते ही शेर उसकी गर्दन पर अटैक कर देता है. इस मंजर को देखकर वहां मौजूद हर किसी की रूह कांप गई. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि केयरटेकर पास में थी और उसने शेर के मुंह पर चांटा मारकर उसका ध्यान भटकाया. बहरहाल, यह वीडियो लोगों को एक तरह की चेतानवी देता है कि जंगली जानवरों संग सेल्फी लेने की चाहत में उनके करीब जाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.