Viral Video: मुंबई (Mumbai) के विरार रेलवे स्टेशन (Viral Railway Station) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स द्वारा पटरी पर लेटकर अपनी जाने देने की कोशिश की गई है. हालांकि रेलवे सुरक्षा बल (Railway Security Force) यानी आरपीएफ (RPF) की सतर्कता के कारण शख्स की जान बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय शख्स अपनी मां की मौत से दुखी था और इसी के चलते वो आत्महत्या के इरादे से विरार रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर लेट गया, लेकिन आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन आने से पहले ही उसे ट्रैक से हटा लिया और उसकी जान बचा ली. इस घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी आरपीएफ के इस कदम की सराहना की है.
घटना 24 फरवरी, बुधवार की बताई जा रही है, जब एक शख्स आत्महत्या करने के इरादे से विरार रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर लेट गया. शख्स को पटरी पर लेटते देख फौरन वहां आरपीएफ के जवान प्रवीण और उनके अन्य साथी पहुंचे. आरपीएफ के ये जवान अपनी जान की परवाह किए बैगर पटरी पर उतरे और उस व्यक्ति को वहां से हटाया. बता दें कि उसी पटरी पर ट्रेन आ रही थी, लेकिन जवानों ने त्वरित कदम उठाते हुए शख्स तक ट्रेन के पहुंचने से पहले ही उसे ट्रैक से हटा लिया. यह भी पढ़ें: लखनऊ स्टेशन पर महिला यात्री की कॉन्स्टेबल विनीता कुमारी ने बचाई जान, Video Viral
देखें वीडियो-
#WATCH: RPF personnel averted a suicide attempt when they dragged a man out of railway tracks where he was lying down as a train was approaching him, at Virar railway station in Mumbai. The man was allegedly disturbed by the demise of his mother. (24.02)
(Souce: Indian Railways) pic.twitter.com/gbp5cn5WXw
— ANI (@ANI) February 26, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पटरी पर लेट जाता है, जबकि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है. शख्स के लेटते ही उसी ट्रैक पर ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच आरपीएफ का एक जवान दौड़कर शख्स के पास पहुंचता है और उसके अन्य साथी भी उसके साथ शख्स के पास पहुंचते हैं. स्फूर्ति दिखाते हुए ये जवान शख्स को पटरी से हटाते हैं. कहा जा रहा है कि शख्स अपनी मां की मौत से दुखी था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाने की कोशिश की.