Viral Video: बंदर के खोए हुए बच्चे पर लुटाया प्यार, मां की तरह उसे सीने से लगाकर घूमती दिखी बिल्ली मौसी
सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और नन्हे बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली मौसी बंदर के खोए हुए बच्चे पर मां की तरह प्यार लुटाते हुए और उसे अपने सीने से लगाकर घूमती हुई नजर आ रही है.
Viral Video: विपरित स्वभाव वाले दो जानवरों में वैसे तो आमतौर पर बनती नहीं है, लेकिन कई बार उनके बीच गजब का बंधन देखने को मिलता है. कई बार जानवर इंसानों को प्यार और मानवता का संदेश देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बिल्ली (Cat) और नन्हे बंदर (Baby Monkey) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बिल्ली मौसी बंदर के खोए हुए बच्चे पर मां की तरह प्यार लुटाते हुए और उसे अपने सीने से लगाकर घूमती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इन जानवरों से हमें भी कुछ सीखना चाहिए. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस खोए हुए बंदर के बच्चे को इस बिल्ली ने गोद ले लिया. इस वीडियो को अब 9.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. क्या अविश्वसनीय बंधन है. यह दिल को छू लेने वाली कहानी हमें याद दिलाती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. यह भी पढ़ें: जान बचाने वाले शख्स पर अपना दिल हार बैठी बिल्ली मौसी, भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली नन्हे बंदर को अपनी गोद में उठाकर घूम रही है. बिल्ली मौसी ने बंदर को इस तरह से गले लगाया है, जैसे वो उसकी मां हो और बंदर भी उसके सीने से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. दोनों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग लोगों का दिल जीत रही है और लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.