Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े दिलचस्प और रोचक वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. जिस तरह से इंसान अपने बच्चों को मैनर्स सिखाते हैं, उसी तरह से जानवर भी अपने बच्चों की गलतियों पर उन्हें डांटते हैं. इसी कड़ी में चिम्पांजी (Chimpanzee) परिवार का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा चिम्पांजी (Baby Chimpanzee) पर्यटकों पर पत्थर फेंकता है, लेकिन उसकी इस हरकत से गुस्साए परिवार का एक बड़ा चिम्पांजी उसे सबक सिखाता है. नन्हे बच्चे को सबक सिखाते बड़े चिम्पांजी का वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर हो रहे हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बच्चे का आगंतुकों पर पत्थर फेंके जाने पर कार्रवाई की गई... वे बिल्कुल हमारे जैसे हैं. माता-पिता ही बच्चों को असली संस्कार सिखाते हैं. यह भी पढ़ें: Crocodile Video: मगरमच्छ की पीठ पर बैठकर शख्स ने किया कुछ ऐसा...गुस्साए जानवर ने की खाने की कोशिश
देखें वीडियो-
Kid throwing stones at visitors taken to task…
They are just like us.
It’s the parents who teaches the real Manners! pic.twitter.com/AhJiOVcn5x
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 23, 2023
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 69.9k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह के चिम्पांजी के बीच मौजूद एक नन्हा चिम्पांजी सामने खड़े लोगों पर पत्थर फेंकता है, जिसे देखकर बड़े चिम्पांजी को गुस्सा आता है और वो लकड़ी लेकर उसे पीटने लगता है, ताकि बच्चा इस तरह की हरकत दोबारा न करे.