Viral Video: घर के दीवार में छुपा था किंग कोबरा, अंदर हाथ डालते ही उछलकर बाहर आया सांप और फिर...

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप दीवार में छुपा होता है, उसे निकालने के लिए जब एक शख्स अपना हाथ अंदर डालता है तो सांप उछलकर बाहर आता है और फिर जो होता है, उसे देखकर कोई भी घबरा सकता है.

दीवार में छुपा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर खतरनाक सांपों (Dangerous Snake) से जुड़े रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि लोगों की सिट्टी-पिट्टी उस वक्त गुल हो जाती है, जब ये सांप (Snake) अपने बिलों या जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. कभी ये सांप टॉयलेट सीट में, कभी किचन में, कभी स्कूटी में तो कभी जूतों में छुपकर बैठ जाते हैं. ऐसे में जहरीले सांपों द्वारा काटे जाने की कई घटनाएं भी देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) दीवार में छुपा होता है, जिसे निकालने के लिए एक शख्स अपना हाथ अंदर डालता है तो सांप उछलकर बाहर आता है और फिर जो होता है, उसे देखकर कोई भी घबरा सकता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को snake_rescue_khargone नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- बेचारे की जान गले तक आ गई होगी, बस बाहर नहीं आया, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बस इन्ही हरकतों की वजह से मैं अपने दोस्तों को किसी अच्छी जगह लेकर नहीं जाता, उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- भाई की तो जान ही निकल गई. यह भी पढ़ें: Python Smuggling: बैंकॉक से तस्करी कर लाए गए दुर्लभ अजगर के 12 बच्चे चेन्नई हवाई अड्डे पर जब्त, आरोपी गिरफ्तार (Watch Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दीवार के अंदर एक विशालकाय किंग कोबरा छुपकर बैठा हुआ है. वहीं पास में मौजूद दो लोगों में से एक उस सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है. शख्स जैसे ही सांप को बाहर निकालने के लिए दीवार के अंदर अपना हाथ डालता है, नागराज बहुत तेज रफ्तार से उछलते हुए बाहर आ जाते हैं. हालांकि सांप जैसे ही उछलकर बाहर आता है, दूसरा शख्स डर के मारे उछलकर दूसरी तरफ भाग जाता है. इतने में पहला वाला शख्स उसकी पूंछ पकड़ लेता है और उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता है.

Share Now

\