King Cobra Viral Video: कई बार जंगलों और अपने बिलों से निकलकर खतरनाक सांप (Dangerous Snake) रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. इंसानी बस्तियों में सांपों (Snakes) को देख कई लोगों की हालत खराब हो जाती है और उस पर भी किंग कोबरा जैसे जहरीले सांप का दीदार हो जाए तो क्या कहना? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर नागराज का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बदलापुर रेलवे स्टेशन (Badlapur Railway Station) के टिकट काउंटर के बाहर मौजूद रिक्शा स्टैंड (Rickshaw Stand) के पास किंग कोबरा (King Cobra) को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. नागराज बड़े ही आराम से एक रिक्शा के पीछे चढ़कर अपने फन फैलाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि वहां मौजूद ऑटो चालक इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.
इस वीडियो को @fpjindia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- बदलापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के बाहर रिक्शा स्टैंड के पास देखा गया कोबरा, ऑटो चालकों में दहशत... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ऑटो में सफर के दौरान भी आप प्रकृति के करीब पहुंच जाते हैं. यह भी पढ़ें: Cobra On Bed Viral Video: राजस्थान में एक दुकान के अंदर मिला किंग कोबरा, 5 फुट लंबे सांप को किया गया रेस्क्यू
देखें वीडियो-
#MumbaiNews: #Cobra Spotted Near Rickshaw Stand Outside #Badlapur Railway Station Ticket Counter, Causes Panic Among Auto-Drivers#Mumbai #Viral #ViralVideo #FPJ pic.twitter.com/DKPmIBchRr
— Free Press Journal (@fpjindia) October 12, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक जहरीला किंग कोबरा सांप ऑटो स्टैंड के पास पहुंचकर एक ऑटो रिक्शा के पीछे अपना कब्जा जमा लेता है. सांप ऑटो रिक्शा के पीछे आराम से चढ़ता है और फिर अपने फन फैलाता है, जबकि वहां मौजूद लोगों में किसी की भी हिम्मत नागराज के पास जाने की नहीं होती है और सभी दूर से खड़े होकर इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते हैं.