Giraffe Viral Video: जिराफ ने नन्हे बारहसिंगा के सिर में फंसी टहनी को हटाने में की मदद, अपनी दयालुता से जीता दिल
शाकाहारी होने के साथ-साथ जिराफ दयालु स्वभाव के भी होते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिराफ एक नन्हे खूबसूरत बारहसिंगा यानी गजेल के सिर में फंसी टहनी को निकालने में उसकी मदद करता है.
Giraffe Viral Video: आमतौर पर जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवर (Animal) दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए नजर आते हैं. बाघ, शेर, तेंदुआ और चीता जैसे मांसाहारी जानवरों को अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों को मौत के घाट उतारना पड़ता है, इसलिए इन शिकारी जानवरों से जंगल के तमाम जानवर भयभीत रहते हैं. वहीं जंगल में रहने वाले कुछ ऐसे जानवर भी हैं जो शाकाहार का पालन करते हैं और पेड़ों की पत्तियों व फलों को खाकर अपना पेट भरते हैं, जिनमें से एक है जिराफ (Giraffe). ये जानवर शाकाहारी होने के साथ-साथ दयालु स्वभाव के भी होते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जिराफ एक नन्हे खूबसूरत बारहसिंगा यानी गजेल (Gazelle) के सिर में फंसी टहनी को निकालने में उसकी मदद करता है.
दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिराफ ने गजेल के सिर पर फंसी शाखा को हटाने में मदद की. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: हड्डी को चबा-चबाकर खाता दिखा शाकाहारी जिराफ, जानवर को मांसाहार का सेवन करते देख हैरान हुए लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में दो जिराफ को टहलते हुए देखा जा सकता है और उन्हीं के पास एक नन्हा चिकारा यानी खूबसूरत बारहसिंगा नजर आ रहा है. बारहसिंगा के सिर में एक टहनी फंसी हुई है, जिसके चलते वो परेशान है और उसकी काफी कोशिशों के बाद भी वो टहनी उसके सिर ने निकल नहीं पाती है. ऐसे में एक जिराफ उसके पास पहुंचता है और उसके सिर से टहनी को हटाने में मदद करता है. जानवर की इस दयालुता को देख लोग उससे खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं.