Python and Deer Viral Video: सांपों (Snakes) और अजगरों (Pythons) के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. सांप जहां किसी को काटकर उसकी पल भर में जान ले सकता है, तो वहीं विशालकाय अजगर (Giant Python) किसी को भी अपने चंगुल में फंसाकर जान ले लेता है. इसी कड़ी में एक विशालकाय अजगर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हे हिरण (Baby Deer) को अजगर दबोच लेता है और उसे खाने की कोशिश करता है, तभी बीच में एक लकड़बग्घा (Hyena) आ जाता है, फिर जो होता है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो को नेचर इज मेटल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
विडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक अजगर ने हिरण के बच्चे को दबोच लिया है, हिरण के बच्चे को दबोचने के बाद अजगर उसे निगलने की कोशिश करता है, जबकि हिरण खुद की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करता है. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी हिरण का बच्चा उसकी चंगुल ने नहीं छूट पाता है. यह भी पढ़ें: मछली को अपना निवाला बनाना चाहता था मगरमच्छ, लेकिन तभी उसके दोस्तों ने सारे किए कराए पर फेर दिया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
अजगर जैसे ही हिरण के बच्चे को निगलने की कोशिश करता है तभी वहां पर एक लकड़बग्घा पहुंच जाता है. लकड़बग्घा, अजगर के चंगुल में फंसे शिकार को उससे छीनने की कोशिश करने लगता है. इस दौरान लकड़बग्घे को इस बात का डर भी है कि कहीं अजगर हिरण की जगह उसे ही अपना शिकार न बना ले. लकड़बग्घा कोशिश करता है कि वो हिरण के बच्चे को अजगर से छीन ले, लेकिन अजगर के आक्रामक रवैए से वो डर जाता है. हालांकि बाद में वो हिरण की गर्दन को पकड़कर उसे अजगर के चंगुल से छीनने में कामयाब हो जाता है.