
Python Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हमें ऐसे खतरनाक और रोमांचक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. कभी-कभी ऐसे नजारे हमारी आंखों के सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है और जब कुछ ऐसा अद्भुत दृश्य हम देख लेते हैं तो दंग रह जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Python) पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका के जंगलों का है, जहां यह अजगर पेड़ पर जिस तरह से चढ़ रहा है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अफ्रीका के जंगलों में पेड़ पर चढ़ता हुआ विशाल अजगर को देखा गया. शेयर किए जाने के बाद से इसे 95k व्यूज मिल चुके हैं, जो लोगों के होश उड़ा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाइक के इंजन में छुपे अजगर को खींचकर बाहर निकालता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
पेड़ पर चढ़ता विशालकाय अजगर
अफ़्रीका के जंगलों में पेड़ पर चढ़ता हुआ विशाल अजगर को देखा गया। pic.twitter.com/xbCM5EWiU3
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 10, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम और विशालकाय अजगर पेड़ पर चढ़ रहा है. साउथ अफ्रीका के किसी जंगल में यह अजगर धीरे-धीरे पेड़ की ऊंचाई पर चढ़ता है, वो धीमी रफ्तार में रेंगते हुए पेड़ की ऊंचाई की तरफ जा रहा है. इसका आकार इतना ज्यादा बड़ा है, जिसे देखकर किसी का भी हैरान होना लाजमी है.