Viral Video: अपनी सूंड से हाथी ने किया कुछ ऐसा, उसकी क्यूट हरकत देख खुश हो जाएगा आपका दिल
सोशल मीडिया एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी अपनी सूंड से आंखों को मलता हुआ दिखाई देता है. उसकी इस क्यूट हरकत को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.
Elephant Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों में हाथियों (Elephants) को सबसे समझदार और पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो अक्सर अपने परिवार या झुंड के साथ रहना पसंद करते हैं. हाथियों में गजब की एकता भी देखने को मिलती है, क्योंकि जब भी झुंड के किसी सदस्य पर कोई परेशानी आती है तो ये एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करते हैं. वहीं हाथियों से जुड़े तमाम वीडियोज में नन्हे हाथियों से जुड़े वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथी (Elephant) अपनी सूंड से आंखों को मलता हुआ दिखाई देता है. उसकी इस क्यूट हरकत को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.
इस वीडियो को puppyastic नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह कितना प्यारा है, भगवान इसे बचाए रखना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- वाव कितना क्यूट है, कभी भी ऐसा नजारा नहीं देखा. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- प्रकृति बहुत सुंदर है, थैंक्यू गॉड. यह भी पढ़ें: Viral Video: चिलचिलाती गर्मी के बीच पानी में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे दो हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सूंड से अपनी आंखों को मलते गजराज
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक हाथी जंगल में नजर आ रहा है, तभी गजराज अपनी सूंड को ऊपर उठाते हुए अपनी आंखों तक ले जाते हैं और सूंड से अपनी आंखों को मलने लगते हैं. हाथी जिस अंदाज में अपनी आंखों को मल रहा है, उसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और गजराज की यह क्यूट हरकत लोगों को काफी पसंद आ रही है.