Viral Video: मूसलाधार बारिश के चलते किसान के आंगन में शेरों ने जमा लिया डेरा, आराम फरमाते आए नजर

गुजरात में बारिश के दिनों में सिर्फ रेप्टाइल से ही नहीं, बल्कि शेरों से भी बचना एक चुनौती बन जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के चलते एक किसान के आंगन में शेर दाखिल होकर आराम करते हुए नजर आए.

किसान के आंगन में आराम करते शेर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते जलभराव जैसी स्थिति बन गई है और लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. हालांकि बारिश का मौसम सुहावना भी होता है, जिसका लुत्फ इंसानों के साथ-साथ जानवर भी उठाना पसंद करते हैं. वहीं बारिश के मौसम में कई बार खतरनाक जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों में हडकंप मच जाता है. गुजरात (Gujarat) में बारिश के दिनों में सिर्फ रेप्टाइल से ही नहीं, बल्कि शेरों से भी बचना एक चुनौती बन जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के चलते एक किसान (Farmer) के आंगन में शेर (Lion) दाखिल होकर आराम करते हुए नजर आए.

इस वीडियो को @sirajnoorani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स ने चिंता जाहिर की है. कई यूजर्स का कहना है कि सरकार को गिर अभ्यारण को लेकर शेर और वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल सफारी के दौरान पास आकर खूंखार शेरनी ने खोल दिया कार का दरवाजा, फिर जो हुआ...

किसान के आंगन में घुसे शेर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात के गिर सोमनाथ में एक किसान के घर शेरों का पूरा जमावड़ा बरसात के मजे लेता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी अपने 3-4 शावकों के साथ बारिश की ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा रही है, जबकि पास ही में एक बब्बर शेर आराम फरमा रहा है. ये सभी शेर किसान के घर के आंगन में बने तबेले में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि खुशकिस्मती से तबेले में कोई जानवर मौजूद नहीं था, वरना किसान को बड़ा नुकसान हो सकता था.

Share Now

\