Viral Video: समंदर की गहराइयों में गोताखोरों का हुआ विशालकाय सनफिश से सामना, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समंदर की गहराइयों में गोताखोरों का सामना एक विशालकाय सनफिश से हो जाता है. सनफिश के इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग हैरान हो रहे हैं.
Sunfish Viral Video: जंगल में पाए जाने वाले सामान्य जानवरों के अलावा भी कई ऐसे जानवर कभी-कभार देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें दुर्लभ माना जाता है. उसी तरह से समंदर की गहराइयों में पाए जाने वाले जीवों में भी कुछ ऐसे जीव देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है. समय-समय पर ऐसे कुछ रहस्यमय जीवों के वीडियो भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में समंदर की गहराइयों में गोताखोरों (Divers) का सामना एक विशालकाय सनफिश (Sunfish) से हो जाता है. सनफिश के इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गोताखोरों को एक सनफिश का सामना करना पड़ा, जिसका वजन 5,000 पाउंड से अधिक हो सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 182k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Strange Fish Video: समंदर में तैरती रहस्यमय मछली ने किया सबको मोहित, उसके चेहरे से नजरें हटा पाना है मुश्किल
सनफिश से हुआ गोताखोरों का सामना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से गोताखोरों का सामना विशालकाय सनफिश से होता है. इस मछली को गोताखोर अपने कैमरे में कैद करते हैं. बता दें कि समुद्री सनफिश या मोला मोला, महासागरों और समुद्रों में पाई जाने वाली एक विशालकाय मछली है. सिल्वर और भूरे रंग की इस मछली का मुंह छोटा होता है, जबकि आंखें उससे बड़ी होती हैं. यह दुनिया की सबसे भारी बोनी मछली है, जिसका वजन 5,000 पाउंड तक हो सकता है और लंबाई 10 फुट तक हो सकती है. वसंत की शुरुआत से यह समुद्रों की सतह के पास ज्यादा दिखने लगती है और इनका पसंदीदा भोजन जेलीफिश है.