Viral Video: खतरनाक सांप ने घर में घुसकर पक्षियों को बनाया निशाना, पालतू कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप घर में घुसकर पक्षियों को अपना निशाना बनाने की कोशिश करता है, तभी कुत्ता सामने आता है और नागराज को अच्छी तरह से सबक सिखाता है.

Viral Video: खतरनाक सांप ने घर में घुसकर पक्षियों को बनाया निशाना, पालतू कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक
सांप को कुत्ते ने सिखाया सबक (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: अपने घर की निगरानी करने और घर के सदस्यों की सुरक्षा के लिए अधिकांश लोग कुत्ता (Dog) पालते हैं. पालतू कुत्ते (Pet Dog) बड़ी ही मुस्तैदी से घर की रखवाली तो करते ही हैं, लेकिन जब वफादारी निभाने की बात आती है तो वो अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. कुत्ते किसी भी अंजान व्यक्ति या जानवर को घर में दाखिन नहीं होने देते हैं, बावजूद इसके अगर कोई जबरन घर में घुसने की कोशिश करता है तो कुत्ते उन्हें सबक जरूर सिखाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप (Snake) घर में घुसकर पक्षियों (Birds) को अपना निशाना बनाने की कोशिश करता है, तभी कुत्ता सामने आता है और नागराज को अच्छी तरह से सबक सिखाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अरविंद कुमार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुत्ते की बहादुरी के लिए उसकी जमकर सराहना की है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 514,788 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Python Swallowed Deer: देखते-ही देखते चंद स्केंड्स में अजगर ने निगला पूरा हिरन, देखें भयनक वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक सांप कहीं से आकर घर के मालिक द्वारा बनाए गए पक्षियों के बाड़े में घुस जाता है. वो पक्षियों को अपना निशाना बनाने के लिए पिंजरे में घुस जाता है. तभी वहां रखवाली में तैनात कुत्ता दौड़कर आता है और सांप को देखते ही उस पर हमलावर हो जाता है. कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाकर नागराज को पक्षियों के पिंजरे से बाहर निकालता है और उसे बाड़े से बाहर ले जाने की कोशिश करता है.


संबंधित खबरें

VIDEO: शादी न होने से नाराज सिरफिरे युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद के घर में लगा दी आग, छत पर चदकर किया जमकर हंगामा, हमीरपुर का वीडियो आया सामने

Dagdusheth Halwai Ganpati Temple: पुणे के दगडू शेठ गणपति मंदिर को 2 हजार किलो काले और हरे अंगूरों से सजाया, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)

Holi 2025: होली के रंग में डूबे टीवी सितारे, देवोलीना भट्टाचार्यजी ने पति के साथ तो गुरमीत चौधरी ने परिवार संग मनाया रंगों का त्योहार (View Pics and Watch Video)

Mangaluru Road Accident: पड़ोसी के साथ विवाद के चलते रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी ने बाइक सवार को उड़ाया, हादसे में फुटपाथ से चल रही महिला भी उल्टी लटकी, मंगलुरु की घटना (Watch Video)

\