Viral Video: पानी के अंदर हुई अजगर और मगरमच्छ के बीच खतरनाक लड़ाई, फिर जो हुआ... आप भी देखें
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर एक विशालकाय अजगर और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. लड़ाई के इस खतरनाक वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
Crocodile vs Python Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खतरनाक और बेरहम शिकारी माना जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े शिकार का काम तमाम कर देता है. मगरमच्छ के चंगुल में फंसने के बाद किसी भी जानवर का बच पाना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन कई बार दूसरे जीव भी मगरमच्छ को कांटे की टक्कर देते हुए नजर आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर एक विशालकाय अजगर (Python) और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. लड़ाई के इस खतरनाक वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आपने इससे क्या सबक सीखा? इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने लिखा है कि जंगल में कौन कब किसका शिकार कर ले, ये कहा नहीं जा सकता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जैगुआर ने खतरनाक तरीके से पानी में घुसकर किया मगरमच्छ का शिकार, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
अजगर और मगरमच्छ की लड़ाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ पानी में अजगर को देखते ही उस पर हमला कर देता है. वो अपने खूंखार जबड़े से अजगर को जकड़ लेता है, जिसके बाद उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए अजगर भी मगरमच्छ को अपने चंगुल में जकड़ना शुरु कर देता है. धीरे-धीरे अजगर की पकड़ मगरमच्छ पर मजबूत होने लगती है और पानी के खूंखार जानवर को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ता है.