Viral Video: बत्तख और कुत्ते में दिखा गजब का याराना, लंबे समय बाद मिलने पर एक-दूसरे से ऐसे जताया प्यार
सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार व मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते और बत्तख के बीच गजब का याराना देखने को मिल रहा है. दोनों ऐसे मिलते हैं, जैसे कि उनकी मुलाकात काफी लंबे समय के बाद हो रही है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई क्यूट वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनसे दोस्ती की अद्भुत झलक दिखाई देती है. खासकर, दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग लोगों का दिल जीत लेती है और ऐसे वीडियो देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार व मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुत्ते (Dog) और बत्तख (Duck) के बीच गजब का याराना देखने को मिल रहा है. कुत्ते को देखते ही बत्तख उसकी तरफ दौड़ती हुई आती है और दोनों ऐसे मिलते हैं, जैसे कि उनकी मुलाकात काफी लंबे समय के बाद हो रही है. यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 452.2k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब सबसे अच्छे दोस्त लंबे समय बाद मिलते हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुत्ते और बत्तख के सबसे अच्छे दोस्तों के बीच यह बहुत बढ़िया आलिंगन है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त... यह भी पढ़ें: Dog & Duck Friendship: नन्हे कुत्ते और बत्तख में है पक्की यारी, दोनों की क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस मनमोहक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते को देखकर बत्तख उसकी तरफ दौड़ती हुई आती है. एक-दूसरे के करीब पहुंचने के बाद दोनों इस तरह से मिलते हैं, जैसे कि उनकी मुलाकात लंबे अरसे बाद हो रही है. दोनों जिगरी दोस्त की तरह गले मिलते हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वो एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.