Viral video of Dog Duck Friendship: जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े ज्यादातर वीडियो काफी विचलित करने वाले होते हैं, क्योंकि अक्सर जानवरों (Animals) के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. कई बार शिकारी जानवरों को बेहरमी से अपने से कमजोर जानवरों का शिकार करते हुए देखा जाता है, लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो दिल को सुकून पहुंचाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक नन्हे कुत्ते (Puppy) और बत्तख (Duck) का दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच पक्की वाली दोस्ती देखने को मिल रही है. इन दो विपरित स्वभाव वाले जीवों की क्यूटनेस देखकर आप भी अपना दिल हार जाएंगे.
इस वीडियो को @dogscity_ नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 2 प्यारे सबसे अच्छे दोस्त... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 392.8k व्यूज मिल चुके हैं. इन दो प्यारे जीवों के बीच दोस्ती और अपनेपन को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. यह भी पढ़ें: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! कंगारू और कुत्ता हैं एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड, उनकी शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
2 cute best friends! 😍 pic.twitter.com/hbizNT7vg4
— Dogs City (@DogsCity_) October 12, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा कुत्ता बत्तख के बच्चे को अपने मुंह में दबाकर ले जाता है, कुछ दूर ले जाने के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आते हैं. कुत्ता अपने दोस्त बत्तख से प्यार जताता है और दोनों एक-दूसरे के साथ खेलते हैं. इसके बाद कुत्ता इंसानों की तरह बत्तख को दुलार करता है और उस पर अपना प्यार लुटाता है.