Desi Jugaad Viral Video: गर्मी से बचने का जबरदस्त देसी जुगाड़, शख्स ने पुरानी टीवी को बना दिया कूलर
पुरानी टीवी को बना दिया कूलर (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: किसी भी समस्या का देसी समाधान निकालने के मामले में हिंदुस्तानियों का कोई जवाब नहीं है. हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है जो किसी भी समस्या का कोई न कोई देसी समाधान निकाल लेते हैं, जिसे जुगाड़ तकनीक कहा जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़े क्रिएटिव वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. अब जब देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का प्रकोप चरम (Scorching Heat)  पर है तो उससे बचने के लिए किए जाने वाले जुगाड़ से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने पुरानी टीवी को ही कूलर में तब्दील कर दिया है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक ने लिखा है- हमें अब अफसोस हो रहा है कि हमने अपनी पुरानी टीवी क्यों बेच दी थी. वहीं दूसरे ने लिखा है- ये कूलर नहीं, टेलीकूलर है, जबकि तीसरे ने लिखा है- मेरे घर पर दो टीवी पड़े हैं, लगता है उन्हें मॉडिफाई करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने किया गाड़ी में तगड़ा जुगाड़, वाटर स्प्रे फैन को बना दिया एसी (Watch Viral Video)

शख्स ने पुरानी टीवी को बना दिया कूलर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Altu Faltu 👻 (@altu.faltu)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने देसी जुगाड़ तकनीक की मदद से अपने टीवी को कूलर में बदल दिया है. शख्स ने टीवी में स्क्रीन की जगह पंखा लगा दिया है और उसके चारों ओर से कूलिंग पैड लगाते हुए अंदर मोटर फिट कर दिया है. आप देख सकते हैं कि टीवी के ऊपर ऑन और ऑफ करने के लिए बकायदा स्विच भी दिया गया है. शख्स के इस जुगाड़ से सोशल मीडिया यूजर्स खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं.