Viral Video: देश के कई हिस्सों में आसमान से बरसती आफत ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात के कई जिले बारिश से खासा प्रभावित हुए हैं. यहां सड़कों से लेकर लोगों के घरों के भीतर पानी ही पानी दिख रहा है, जबकि नदी-नाले भी उफान पर हैं. इस बीच कच्छ जिले (Kutch) से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उफनती नदी को ट्रैक्टर के साथ पार करने की कोशिश के दौरान शख्स ट्रैक्टर के साथ पानी में गिर जाता है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. दरअसल, पुल के बीच आते ही ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाता है और उसका अगला हिस्सा पानी में गिर जाता है, लेकिन राहत की बात है कि उसमें सवार शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है.
इस वीडियो को बीजेपी के नेता रमन सूरी ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इतनी जल्दी भी ठीक नहीं है. गुजरात, कच्छ में बंगड़ी नदी पार करते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बची युवक की जान... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जिंदगी अनमोल है, दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए जान जोखिम में न डालें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इतनी होशियारी भी ठीक नहीं. यह भी पढ़ें: Shocking Video: ऊंची-ऊंची लहरों के बीच समंदर किनारे रील्स बना रही थी लड़की, अचानक हुआ कुछ ऐसा... देखकर दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
इतनी जल्दी भी ठीक नही है 😡😡
गुजरात, कच्छ में बंगड़ी नदी पार करते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बची युवक की जान..!! pic.twitter.com/G1MWKYd8bh
— Raman Suri (@RamanSuriBJP) July 14, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कच्छ में भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. बारिश के चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में इस उफनती नदी पर बने पुल को पार करने के लिए एक शख्स ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ता है, लेकिन बीच पुल पहुंचते ही उसके ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने लगता है और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पानी में डूब जाता है. इसी दौरान ट्रैक्टर पर बैठा एक शख्स भी उछलकर पानी में गिर पड़ता है, लेकिन उसे तैरना आता था, लिहाजा उसकी जान बाल-बाल बच गई.