Viral Video: उफनती नदी से स्टाइल मारते हुए चलकर आ रहा था युवक, लोगों ने की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Credit -Instagram

Viral Video: शहर और गांवों में जमकर बारिश हो रही है. कई लोगों के बाढ़ के पानी में बहने के वीडियो भी सामने आएं है, अब ऐसे में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये युवक स्टाइल मारते हुए पुल के ऊपर से बह रहे पानी से चलकर आता है.

उसके बाद इस युवक के साथ ऐसा कुछ होता है, जिसकी इसने उम्मीद भी नहीं की होगी, जैसे ही वह पुल की दूसरी तरफ पहुंचता है , वहां खड़े दो शख्स उसे खुप थप्पड़ मारते है. देखा जा सकता है की जो लोग इसकी पिटाई कर रहे है और वो लोग इस लापरवाह युवक को समझा रहे है. ये भी पढ़े :Video: बारिश के पानी में तेज रफ़्तार बाइक पर सवार युवक गिरे, दिल्ली की घटना का वीडियो वायरल

देखें वीडियो :

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मानसून में नदी ,नाले में काफी बारिश होने कि वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे भी वायरल हुए है, जिसमें कार भी बाढ़ के पानी में बह गई. ये वीडियो कहां का है , इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के shetivadi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है की ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन बाढ़ के पानी में , नदी और नालों के उफनते पानी में लोगों की लापरवाही अब भी जारी है.