Viral Video: दुनिया भर में प्लास्टिक (Plastic) के बढ़ते उपयोग के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता रहता है और इस प्रदूषण की वजह से कई बेजुबान जानवरों की न सिर्फ मुसीबत बढ़ जाती है, बल्कि उनकी मौत भी हो जाती है. कई ऐसी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, जब प्लास्टिक के कारण कोई बेजुबान अपना दम तोड़ देता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मछली पकड़ने वाले जाल में एक कछुआ (Turtle) फंसा हुआ नजर आ रहा है. इस कछुए को शख्स रेस्क्यू करता है और इस रेस्क्यू अभियान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- प्लास्टिक से मौत, इस बहुमूल्य कछुए #stopplasticpollution को बचाने के लिए @mecherguiala को धन्यवाद. बताया जा रहा है कि शख्स ने कछुए को समुद्र में जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हुए देखा और उसकी मदद के लिए आगे आया. यह भी पढ़ें: Viral Video: कछुए की पीठ पर सवार होकर नन्हे कुत्ते ने की सैर, दिल छू लेने वाला मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा कछुआ
Death by plastic
Thank you @mecherguiala for saving this precious turtle #stopplasticpollution pic.twitter.com/j77kxSCbHz
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 16, 2024
शख्स ने कछुए को पानी से बाहर निकाला जो प्लास्टिक के जाल में फंसा हुआ था, उसने कछुए को अपनी नाव पर बिठाया और चाकू की मदद से सावधानी से जाल को उसकी गर्दन से अलग कर दिया. आप देख सकते हैं कि किस तरह से कछुए के चारों ओर जाल की रस्सियां फंसी हुई हैं, जिन्हें हटाया गया और फिर से कछुए को पानी में छोड़ दिया गया. बता दें कि प्लास्टिक प्रदूषण का जल निकायों पर पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. नदियों, झीलों और महासागरों में फेंका गया प्लास्टिक माइक्रोप्लास्टिक में बदल जाता है, जिसे समुद्री जीव निकल लेते हैं और उनकी जान आफत में पड़ जाती है.