Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में ऐसे कई वीडियो हमें देखने को मिलते हैं, जो दिल को छू जाते है और लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक 80 साल की बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) अपनी उम्र को मात देते हुए खेत में मजे से ट्रैक्टर (Tractor) चलाती दिख रही है. यह वीडियो न सिर्फ तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों के दिलों को भी जीत रहा है. लोग दादी की एनर्जी को देखकर उनके कायल हो गए हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से साड़ी पहनकर दादी मां खेत में खड़े ट्रैक्टर के पास पहुंचती है और बड़े ही आत्मविश्वास के साथ उसे स्टार्ट करके चलाने लगती हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 81.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बस इतना ही हौसला चाहिए मुझे, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- वाह दादी वाह, गजब का आत्मविश्वास है आपमें. यह भी पढ़ें: ‘गजब एनर्जी है...’ 82 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से लूट ली पूरी महफिल, लोग हुए कायल (Watch Viral Video)
खेत में मजे से ट्रैक्टर चलाती दिखीं 80 साल की दादी
बस इतना ही हौसला चाहिए मुझे... ☺ pic.twitter.com/ZEVgUr4XZZ
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) June 21, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी मां किसी प्रोफेशनल ड्राइवर की तरह खेत में खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट करती हैं और उसे आसानी से चलाने लगती हैं. वो जिस तरह से ट्रैक्टर पर चढ़ती हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे ये उनका रोज का काम है. सबसे खास बात तो यह है कि ट्रैक्टर चलाते समय बुजुर्ग महिला के चेहरे पर किसी तरह की घबराहट या डर नहीं दिखाई देता है. यह वीडियो हम सभी को सीख देता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि अगर हौसला हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता.













QuickLY