Viral Pic: पश्चिम बंगाल के जलभराव वाले क्षेत्र में नवजात शिशु को ऐसे दी गई पोलियो की खुराक, तस्वीर देख आप भी करेंगे हेल्थ वर्कर की सराहना
पश्चिम बंगाल से एक हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि इस तस्वीर में कुछ ऐसा है कि आप भी हेल्थ वर्कर की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में पश्चिम बंगाल के डेल्टा सुंदरबन में बाढ़ के पानी के बीच एक बर्तन में लेटाकर नवजात शिशु को स्वास्थ्यकर्मी पोलियो की खुराद दे रहे हैं.
Viral Pic: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते बाढ़ (Flood) जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Pic) हो रही है. हालांकि इस तस्वीर में कुछ ऐसा है कि आप भी हेल्थ वर्कर की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में पश्चिम बंगाल के डेल्टा सुंदरबन (Sunderban) में बाढ़ के पानी के बीच एक बर्तन में लेटाकर नवजात शिशु को स्वास्थ्यकर्मी पोलियो की खुराद दे रहे हैं. दरअसल, इस हालात में भी कुछ जुझारू हेल्थ वर्कर्स (Health Workers) लोगों के घर-घर पहुंचकर उन्हें दो बूंद जिंदगी के यानी पोलियो की खुराद दे रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरबन में आशा वर्कर बच्चों को पोलियो की खुराक देने पहुंच रही है.
इस तस्वीर को दिल्ली एम्स के डॉक्टर योगीराज राय @IddocYogiraj ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गंगा के डेल्टा सुंदरबन में पल्स पोलियो टीकाकरण. अद्भुत जलभराव वाले क्षेत्रों में हेल्थ केयर वर्कर्स अथक प्रयास कर रहे हैं. इस तस्वीर को देख लोग हेल्थ वर्कर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Video: मुंबई की बारिश में भीगते हुए तेंदुए के बच्चे को किया गया रेस्क्यू, ब्लैंकेट में सोते हुए शावक का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
देखें तस्वीर-
ट्विटर यूजर @skbadiruddin के अनुसार, ये तस्वीर रविवार को सिंहेश्वर गांव में क्लिक की गई. बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में बच्चे की मां चल नहीं पा रही थी. ऐसे में बच्चे को पोलियो की खुराद दिलाने के लिए बच्चे का पिता एक बड़े बर्तन में उसे लेकर पहुंचा. तस्वीर में देखा जा सकता है कि चारों तरफ पानी ही पानी भरा है. बच्चा एक बड़े बर्तन में लेटा हुआ है, जिसे उसके पिता ने पकड़ा है और आशा वर्कर बच्चे की उंगली में मार्कर से निशान लगी रही है, ताकि पता चल सके कि उसे पोलियो की खुराक दी जा चुकी है.