Two Headed Snake: इराक के सईद सादिक में दिखा बेहद दुलर्भ दोमुंह वाला ग्रे वाटर स्नेक- Video
दोमुंह वाला ग्रे वाटर स्नेक (Photo: Twitter)

Two Headed Snake: इराक (Iraq) के सईद सादिक (Saed Sadiq) में एक दुर्लभ दो सिर वाला सांप मिला है. यह दोमुहां सांप बेहद दुलर्भ और विचित्र है. यह जहरीला नहीं है. यह हानिरहित ग्रे वाटर स्नेक है. इसकी लंबाई लगभग 8 इंच तक होती है. अनुमान है कि इसकी उम्र छोटी होती है. ट्वीटर पर इसका एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में में इस दुलर्भ सांप के कई फुटेज शामिल हैं. शिकार करने के इरादे से जब किंग कोबरा ने विशालकाल छिपकली को बनाया निशाना, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ?

इस सांप को देखकर लोग हैरान हैं. यह बेहद छोटा और दोमुंहा सांप है. सांप का दो मुंह होना असामान्य है. इसका शरीर एक है, लेकिन मुंह दो हैं. खास बात यह है कि यह जहरीला नहीं है. वीडियो में एक शख्स एक सांप को अपनी हथेलियों पर उठाता हुआ भी दिख रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सांप कितना छोटा है.

दोमुंह वाले सांप बेहद दुलर्भ होते हैं. इस तरह के सांपों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है.लोग इन्हें देखना बेहड पसंद करते हैं.