Ghost Swinging on Gym Equipment: क्या आप भूतों में विश्वास करते हैं? यह एक ऐसा सवाल है जो हमने किसी से पूछा हो या हमसे किसी ने पूछा हो. वहीं बहुत से लोगों का पैरानॉर्मल की इस बात को लेकर अपना अपना मत और अनुभव हैं. जिस तरह हम और आप अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं क्या भूत भी इसी तरफ फिटनेस फ्रीक (Fitness Freaks) हो सकते हैं? शायद! इसलिए की वे आपके पीछे तेजी से दौड़ सकते हैं. हम आपको डरा नहीं रहे हैं, कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं सामनें आई हैं जिसे देख कर आप भी चौक उठेंगे. आज-कल सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमे देखा गया कि पार्क में लगे जिम उपकरण अपने आप ही उपर-नीचे हो रहे हैं.
झांसी के कांशीराम पार्क (Kanshiram Park) में एक जिम उपकरण अपने-आप घूम रहा है और आस-पास खड़े पुलिस वाले इसका वीडियो बना रहे हैं. अब तक इस बात का पता नही लग पाया है कि यह वीडियो कहां का है, कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके के जापानी पार्क का है और कुछ लोगों का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश कि झांसी में कांशीराम पार्क से है. वहीं कुछ लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या यह जगह भुतिया है.
हालांकि, हम अब तक इसका जवाब नहीं जानते हैं, लेकिन हम इतना जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की वारदात सामनें आई है. ऐसे कई देश और शहर हैं जहां ऐसी घटनाएं चुकी हैं और हम ऐसे ही कुछ वीडियो आपके लिए लाए हैं. बीते दिन एक जिम उपकरण की एक क्लिप जो अपने आप झूल रही थी और उसके आस पास पुलिस खड़ी थी.
जिसके बाद यह वीडियो व्हाट्सएप से लेकर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किया गया. इस क्लिप को देख सभी लोग सोच में पड़ गए कि यह कैसे हो रहा है. पुलिस का मानना है कि यह किसी तरह का प्रैंक है और इस मामले की जांच की जा रही है.
ऐसा ही वीडियो कुछ महीनों पहले टिकटॉक पर वायरल हुआ था. जिसके बाद यह ऑनलाइन वायरल हो गई. यह ज्यादा तर रात के समय दिखता है जब जिम उपकरण अपने-आप चलती है और आसपास कोई नहीं होता है. और यह पहली बार देखने मे थोड़ा डरावना भी लगता है. 2018 में मैक्सिको के जिम से ऐसी ही अजीबो-गरीब वीडियो सामनें आई थी.
यहां फिटनेस बाइक को अपने दम पर पैडल मारते देखा गया था. एक महिला जिम के अंदर चली गई और साइकिल के पैडल को अपने आप घूमते हुए देखा जैसे कि कोई उसका उपयोग कर रहा हो. लेकिन आसपास कोई नहीं था.
ऐसा लगता है कि इस इन उपकरण में ऐसी कोई खास मशीन लगी है जो अपने आप चलती है या ऐसा भी हो सकता है इसे कोई तेजी से चलाकर दूर चला जाता है और यह उपकरण अपने आप कुछ देर के लिए घुमती रहती है. या शायद भूत फिटनेस होते हैं! अजीब है ना?