मजे से घास खाते नन्हे हाथी का वीडियो हुआ वायरल, उसके क्यूट अंदाज पर आप भी हो जाएंगे फिदा (Watch Viral Video)

वैसे तो हाथियों के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन हमें यकीन है कि घास खाते नन्हे हाथी का इतना प्यारा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक नन्हा हाथी मस्तीभरे अंदाज में घास खाता हुआ दिखाई दे रहा है. अपने पीछे के दोनों पैरों को एक-दूसरे में फंसाकर घास खाने का हाथी का यह अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है.

मस्ती में घास खाता नन्हा हाथी (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों की विशेषता वाले वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. यही वजह है कि जैसे ही जानवरों (Animals) से जुड़ा कोई वीडियो सामने आता है वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. इनमें कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता है. इसी कड़ी में नन्हे हाथी (Baby Elephant) का एक सुपरक्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, वैसे तो हाथियों के वीडियो (Elephants Video) लोगों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन हमें यकीन है कि घास खाते नन्हे हाथी (Baby Elephant Eating Grass) का इतना प्यारा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक नन्हा हाथी मस्तीभरे अंदाज में घास खाता हुआ दिखाई दे रहा है. अपने पीछे के दोनों पैरों को एक-दूसरे में फंसाकर घास खाने का हाथी का यह अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह छोटा हाथी सभी नाटकीय हरकतों को अपने दोस्त पर छोड़ देता है, जिसे वो प्यार करता है, जबकि वह अपने पिछले पैरों को फंसाकर आराम करना पसंद करता है. तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 19, 830 लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब खुशी से झूम उठा नन्हा हाथी, सूंड और कान हिलाकर कुछ इस तरह से किया जबरदस्त डांस (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इस वीडियो में नन्हे हाथी की क्यूटनेस को देखकर लोग उस पर कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ओह माई गॉड मैं नहीं कर सकता.. बैक क्रॉस्ड लेग्स… ओह… वह संतुष्ट है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये वीडियो बहुत प्यारा है, हाथी सही में क्यूट होते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से नन्हा हाथी अपने पिछले दोनों पैरों को एक-दूसरे में फंसाकर आराम फरमा रहा है और मस्ती भरे अंदाज में घास खाने का लुत्फ उठा रहा है.

Share Now

\