Viral Video: नदी में बहते नन्हे हाथी को बचाती हथिनी का वीडियो हुआ वायरल, मां की हिम्मत ने जीता लोगों का दिल
डूबते हुए नन्हे हाथी को हथिनी ने बचाया (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: इस दुनिया में इकलौती मां ही होती है, जो अपनी संतान को निस्वार्थ भाव से प्यार करती है और उसकी रक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहती है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों (Animals) में भी मां की ममता के आदर्श उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हथिनी (Mother Elephant) और उसके छोटे बच्चे (Baby Elephant) का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी नदी के तेज बहाव में बहने लगता है, तभी उसकी मां उसकी जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़ती है और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार अपने बच्चे को बचाने में कामयाब हो जाती है. मां की हिम्मत को देख सोशल मीडिया यूजर्स उसके कायल हो गए हैं.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आज की सबसे ज्यादा अच्छी वीडियो में अपने बच्चे को डूबने से बचाने वाली मां हथिनी को देखा जा रहा है, फिलहाल यह वीडियो उत्तरी बंगाल में नागरकाटा के पास का बताया जा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 95.3k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाथटब में अटखेलियां करता दिखा नन्हा हाथी, भीषण गर्मी में चिल करते गजराज का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपने बच्चे को बचा रही मां हथिनी की हिम्मत की सराहना कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के तेज बहाव में एक बच्चा अपनी मां से दूर होने लगता है और वो बहने लगता है, तभी अपने बच्चे को बचाने के लिए मां हथिनी उसके पास पहुंचती है और उसे बचाने की कोशिश करती है. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वो अपने बच्चे को किनारे पर लाने में कामयाब हो जाती है.