Cobra Vs Mongoose: किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई को देख उड़ जाएंगे आपके होश, VIDEO में देखें कौन पड़ा किस पर भारी?

सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा सांप और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है. जब नेवले और किंग कोबरा का आमना-सामना हुआ तो नेवले ने सांप पर कई वार किए और उस पर भारी पड़ता दिखा. आखिर में सांप को ही उससे हार माननी पड़ती है और वह उससे बचकर भागने की कोशिश करता है

Cobra Vs Mongoose: किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई को देख उड़ जाएंगे आपके होश, VIDEO में देखें कौन पड़ा किस पर भारी?
कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई (Photo Credits: YouTube)

Cobra Vs Mongoose: सांप और नेवले (Snake And Mongoose) की दुश्मनी तो जगजाहिर है, अक्सर दोनों की लड़ाई के हैरान करने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरते हैं. सांप चाहे कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, नेवला (Mongoose) हमेशा उस पर भारी पड़ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है. जब नेवले और किंग कोबरा का आमना-सामना हुआ तो नेवले ने सांप (Snake) पर कई वार किए और उस पर भारी पड़ता दिखा. आखिर में सांप को ही उससे हार माननी पड़ती है और वह उससे बचकर भागने की कोशिश करता है. हैरान करने वाले इस वीडियो को पिछले साल नवंबर महीने में यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बिल्डिंग में सोफा के पीछे अनोखे किस्म का किंग कोबरा सांप बैठा हुआ नजर आ रहा है. वहां मौजूद नेवले को सांप की मौजूदगी का जैसे ही अहसास होता है वह उसके पास पहुंच जाता है. नेवले को अपने सामने देखते ही कोबरा सांप अपने फन को फैलाता है, लेकिन नेवला उससे डरता नहीं है और वह उस पर हमला करना शुरू कर देता है. हालांकि कोबरा भी नेवले का डटकर सामना करता है और दोनों के बीच लड़ाई काफी देर तक चलती है. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को लगी प्यास तो शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

आखिर में कोबरा सांप परेशान हो जाता है और वह नेवले से बचने के लिए घर से भागने की कोशिश करता है. कोबरा घर से निकलकर मैदान में आ जाता है और भागने लगता है, लेकिन नेवला भी उसके पीछे-पीछे भागता है. लड़ाई के बीच कोबरा को एक बिल दिखाई देता है और वह अपनी जान बचाने के लिए बिल के अंदर घुस जाता है, लेकिन नेवला भी उस बिल में घुसने की कोशिश करने लगता है. वीडियो में यहीं तक दिखाया गया है, लेकिन दोनों की लड़ाई को देखकर यह साफ हो जाता है कि सांप पर नेवला भारी पड़ता है, इसलिए वो अपनी जान बचाने के लिए बिल में घुस जाता है.


संबंधित खबरें

Viral Video: गपशप करने में ऐसे मगन हुई महिला कि सिर पर रखे बोझे को उतरना ही भूल गई, वीडियो देख लोगों ने लिए जमकर मजे

UP: कन्नौज में पिकअप पलटने से बिखरी मुर्गियां, घायलों को छोड़कर लूटपाट करने लगे लोग; VIDEO वायरल

Viral Video: बच्ची को देखते ही उसके पास पहुंच गई डॉल्फिन, दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्तों की तरह खेलते आए नजर

Black Sea Monster: ‘काले समुद्री राक्षस’ को देखकर उड़े लोगों के होश, कैमरे में कैद हुआ भयावह नजारा

\