नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. देश में गाय-बैलों की तस्करी से जुड़े मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. जिसमें लोगों को पुलिस ने कई बार पकड़ा भी है. साथ ही यह मामला समय-समय पर सियासी बयानबाजी का केंद्र भी बनता रहा है. कई बार ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जब जानवरों की तस्करी के शक में लोगों के साथ मारपीट भी की गई है. इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से एक अनोखी शादी (Unique Wedding) का मामला सामने आया है, जहां लोगों ने बैल की बारात निकाली है और गाय के साथ उसकी शादी भी कराई.
बता दें कि गाय और बैल की शादी का यह पूरा वाकया समाचार एजेंसी एएनआई ने भी साझा किया है. जिसमें बताया कि यूपी के मथुरा में लोगों ने बैल की बारात निकाली और गाय के साथ शादी कराई. इसका आयोजन करने वाले ने बताया कि गौ माता में 33 करोड़ देवताओं का वास है. यह भी पढ़ें-तमिलनाडु: मदुरै में शुरू हुई जल्लीकट्टू प्रतियोगिता, 700 बैल और 730 प्रतियोगी हुए शामिल, देखें वीडियो
ANI का ट्वीट-
उ. प्र.: मथुरा में लोगों ने गाय और बैल की बारात निकाली और शादी कराई।
इसका आयोजन कराने वाले व्यक्ति ने बताया,"गौ माता में 33 करोड़ देवताओं का वास है। हर दिन करें तो भी सभी की पूजा नहीं कर सकते।हमने सोचा कि नंदी बाबा और नंदी मैया का विवाह कर दें जिनमें 33 करोड़ देवताओं का वास है।" pic.twitter.com/cTAP1STRzE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
वहीं गाय और बैल की बारात निकलने वाले शख्स ने यह भी कहा कि अगर हम दिन करें तो भी सभी की पूजा नहीं कर सकते।हमने सोचा कि नंदी बाबा और नंदी मैया का विवाह कर दें जिनमें 33 करोड़ देवताओं का वास है. इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही इसकी तस्वीरें भी लोग शेयर कर रहे हैं.