Helicopter Car: वैगनार कार को मोडिफाई कर बनाया 'हेलिकॉप्टर', यूपी पुलिस ने निकाल दी कारीगरी- VIDEO
यूपी के अंबेडकरनगर में दो भाइयों ने अपनी कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया. लेकिन पुलिस ने मोटर अधिनियम के उल्लंघन पर उसे सीज कर दिया.
Helicopter Car: यूपी के अंबेडकरनगर में दो भाइयों ने अपनी कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया. वह अपनी हेलीकॉप्टर कार के जरिए शादियों में दूल्हे को सवारी कराके मोटा पैसा कमाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने मोटर अधिनियम के उल्लंघन पर उसे सीज कर दिया.
यातायात विभाग ने वाहन स्वामी पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Badaun Double Murder Case: मृतक बच्चों की मां ने कहा, नहीं थी हमारी किसी से रंजिश
देखें वीडियो:
पुलिस के मुताबिक, भीटी के खजुरी गांव के दो सगे भाई ईश्वरदीन और परमेश्वर शादियों में वाहन बुकिंग का काम करते हैं. पैसों की लालच में उन्होंने अपनी वैगनार कार के स्वरूप को परिवर्तीत कर दिया. उन्होंने कार की छत पर वेल्डिंग करके पंखा लगा दिया और पिछले हिस्से में पूंछ निकाल दी. गाड़ी मॉडिफाई होने के बाद हूबहू हेलीकॉप्टर की तरह दिखाई देने लगी.
सीओ यातायात सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी शादी के सीजन में इसे दूल्हा गाड़ी के रूप में उपयोग लाना चाहते थे. रविवार को जब वह जिला मुख्यालय पर कार की डेंटिंग-पेंटिंग कराने पहुंचे, तभी इन्हें पकड़ लिया गया. वाहनों के स्वरूप को बदलना गैरकानूनी है. इसलिए हेलीकॉप्टर कार को जब्त करके दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.