Viral Video: दुल्हन (Bride) के घर दूल्हे (Groom) की बारात आ गई और जयमाला की रस्म भी शुरू हो गई, लेकिन तभी अचानक से दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला करके हर किसी को हैरान कर दिया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के तिवारी पट्टी गांव की यह घटना सुर्खियों में बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो जब दूल्हा शराब के नशे में जयमाल के लिए विवाह स्थल (Wedding Venue) पर पहुंचा तो उसे नशे की हालत में देखकर दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने स्टेज पर ही अपनी शादी तोड़ दी. बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा जिले के भालपट्टी गांव के एक युवक की शादी 2 जून (शुक्रवार) को तिवारी पट्टी गांव की एक लड़की से तय हुई थी, लेकिन सात फेरे लेने से पहले ही शादी टूट गई.
खबरों के मुताबिक, निर्धारित तिथि पर दूल्हा भव्य बारात लेकर विवाह स्थल पर आया, जिसके बाद दूल्हे व बारातियों के स्वागत की रस्में निभाई गईं और परिवार जयमाला समारोह के लिए एकत्र हुए. हालांकि, जब दुल्हन जयमाला समारोह के लिए शादी के मंच पर गई, तो वह यह देखकर चौंक गई कि दूल्हा नशे में था और वो नशे की हालत में मंच पर लड़खड़ा रहा था. यह देख दुल्हन आगबबूला हो गई और उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: Bihar: दुल्हन को नहीं पसंद आया सांवला दूल्हा, जयमाला के समय शादी से किया इनकार, वापस लौटी बारात
जब यह बात लड़की के पिता और परिवार के अन्य लोगों को पता चली तो वे भी भड़क गए, जिसके बाद शादी की रस्मों को वहीं पर रोक दिया गया. बारातियों को रात में छोड़ दिया गया था, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे सहित परिवार के लोगों को हिरासत में ले लिया. देर रात तक दूल्हा-दुल्हन के बीच चर्चा होती रही, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके.
इसके बाद दुल्हन पक्ष ने सेवराही पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस वहां पहुंची और दूल्हे को थाने ले गई. बाद में 3 जून (शनिवार) दोपहर दूल्हे के परिवार ने शादी में खर्च किए गए सारे पैसे वापस कर दिए. इसके बाद दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों को उनके गांव लौटने की अनुमति दी गई.