
Desi Jugaad Viral Video: हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है जो जुगाड़ तकनीक की मदद से हर समस्या का कोई न कोई समाधान निकाल ही लेते हैं. जुगाड़ तकनीक के मामले में हमारे देश के लोगों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि जिसकी कल्पना भी नहीं की होती है, उसे चीज को लोग अपने करामाती दिमाग से अंजाम दे देते हैं. इंटरनेट पर भी जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स जुगाड़ (Jugaad) तकनीक से पलंग को चलती फिरती गाड़ी बना देता है. सड़क पर दौड़ती पलंग कार (bed Car) के इस वीडियो को देख यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
इस वीडियो को noyabsk53 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह केवल भारत में ही देखा जा सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा है- सही भाई सड़क पर बेडरूम. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: लग्जरी BMW कार को शख्स ने बनाया घोड़ा गाड़ी, देसी जुगाड़ के इस वीडियो को देख उड़े लोगों के होश
सड़क पर दौड़ती दिखी पलंग कार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने पलंग को 4 व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया है. शख्स के इस अनोखे जुगाड़ को देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह पलंग कार सड़क के बीचोंबीच दौड़ती नजर आ रही है. इस पलंग कार में ड्राइवर सीट के लिए बीच में एक छोटी सी जगह छोड़ी हुई है, जिसके सहारे वो पलंग को ड्राइव कर रहा है. दरअसल, शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी से फिट कर दिया है और इसे मजे से सड़क पर दौड़ा रहा है, जिसे देखर लोग हैरान नजर आ रहे हैं.