सैमुअल लिटल (Photo Credit: Wikipedia)
America: अमेरिका में 78 साल का एक ऐसा सीरियल किलर पुलिस के गिरफ्त में आया है, जो लगभग 5 दशक में 90 से ज्यादा मर्डर कर चूका है. जी हां अमेरिका के टेक्सस जेल में पिछले कई हफ्तों से करीब-करीब हर दिन भारी सुरक्षा के बीच वीलचेयर पर बैठा एक शख्स इंटरव्यू रूम में पहुंचता है, जहां वह जांचकर्ताओं को अपने खौफनाक अपराध की कहानियां सुनाता है. उसके बाल सफेद हो चुके हैं, चेहरे पर झुर्रियां दिख रही हैं, डायबटीज और दिल के रोग की वजह से उसका शरीर कमजोर हो चुका है, लेकिन उसकी करतूतें सुन कोई भी हैरान रह जाता है. इस शख्स का नाम सैमुअल लिटल है.
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार यह 78 वर्षीय सीरियल किलर बार, नाइट क्लबों और सड़कों से आसान शिकार लगने वाली महिलाओं को चुनता था और अपनी कार की पिछली सीट पर उनका गला घोंटकर बेरहमी से मार देता था. अधिकारियों को शक है कि उसने कम से कम 14 राज्यों में महिलाओं की हत्या की थी. जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने करीब 30 हत्याओं में लिटल का हाथ होने का पुख्ता सबूत जुटा लिया है, और उसके कबूलनामे पर शक करने का उन्हें कोई कारण नजर नहीं आता है.
यह भी पढ़ें-मुंबईः टेम्पो ड्राइवर ने गरबा देख लौट रही बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया अरेस्ट
पहले करता था रेप, उसके बाद गला घोटकर हत्या:
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार यह 78 वर्षीय सीरियल किलर पहले महिलाओं के साथ रेप करता था, उसके बाद गला घोटकर हत्या कर देता था. मगर चौकाने वाली बात यह है कि अगर इस सीरियल किलर को कोई रेपिस्ट कहता है तो यह उसपर भड़क जाता है. सैमुअल लिटल के अनुसार उसे लिंग शिथिलता की समस्या है. हालांकि माना जाता है कि उसने कुछ पीड़ितों को मारने से पहले उनका बलात्कार किया था. इसकी वजह यह है कि कुछ महिलाओं के नग्न शवों और उनके कपड़ों पर लिटल के वीर्य पाए गए थे.
तड़पा-तड़पाकर लेता था महिलाओं की जान:
फ्लॉरिडा के एक जांचकर्ता के अनुसार वह गला घोंटकर मारने से पहले महिलाओं को बर्बर तरीके से पीटता था. सैमुअल लिटल बॉक्सर रह चुका था. वह इतनी ताकत से पंच मारता था कि महिलाओं की रीढ़ की हड्डी टूट जाती थी. ऑटोप्सी रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ.