UP Shocker! बारात में डांसर के साथ ठुमके लगाते समय स्टंट करना पड़ा बुजुर्ग को महंगा, गिरने से मौके पर हुई मौत
बारात में डांस करते समय बुजुर्ग की मौत (Photo Credits: YouTube)

UP Shocker! उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात में डांस (Dance) के दौरान स्टंट (Stunt) करने की कीमत एक बुजुर्ग (Elderly Man) को अपनी जान गवांकर चुकानी पड़ी है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बारात में डांसर के साथ जमकर ठुमके लगा रहा होता है और डांस करते-करते वो स्टंट करने लगता है, जिससे वो गिर जाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है. मृतक के भाई प्रमोद गिरी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और इस घटना की पुष्टि की है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम चंदौली से मान सिंह के बेटे की बारात बंगरा बाजार गई थी. जब बारात दुल्हन के द्वार पर पहुंची तब एक तरफ द्वार पूजा की रस्म चल रही थी और दूसरी तरफ कुछ बाराती नाश्ता कर रहे थे, जबकि अन्य बाराती डांसरों के साथ नाचने में मगन थे.

देखें वीडियो-

बताया जाता है कि इसी दौरान राम निवासी गिरी पिकअप वैन पर चढ़कर डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे. डांस के दौरान बुजुर्ग शख्स लोहे की रॉड पकड़कर बार-बार लटक कर स्टंट करने लगा, स्टंट के दौरान अचानक से शख्स का हाथ छूट गया और वो जमीन के नीचे धड़ाम से गिर पड़ा. यह भी पढ़ें: शख्स ने अपने दोस्त को खिलाया क्रीम की जगह टूथपेस्ट वाला बिस्किट, उसके बाद जो हुआ... (Watch Viral Video)

बुजुर्ग व्यक्ति के गिरते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. बता दें कि मृतक बुजुर्ग व्यक्ति अविवाहित थे और वो अपने छोटे भाई की फैमिली के साथ गांव में रहते थे. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि नाचने के दौरान स्टंट करते समय गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है.