VIDEO: यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने शराबी युवक को बेल्ट से पीटा, दो महीने पुरानी घटना का वीडियो अब वायरल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूपी पुलिस के दारोगा द्वारा एक युवक को बेल्ट ट्रीटमेंट दिए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी का है.

Photo- X/@SachinGuptaUP

UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूपी पुलिस के दारोगा द्वारा एक युवक को बेल्ट ट्रीटमेंट दिए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी का है, जहां दारोगा रजनीश भाटी ने एक युवक को जमीन पर लिटाकर बेल्ट से पिटाई की. वायरल वीडियो में दारोगा को महज 6 सेकंड में युवक पर 10 बार बेल्ट बरसाते हुए देखा जा सकता है. यह घटना देखकर लोगों में आक्रोश भर गया है और पुलिस की इस तरह की बर्बरता की सोशल मीडिया पर निंदा हो रही है.

हालांकि, यह वीडियो दो महीने पुराना है. इटावा पुलिस ने 'एक्स' पर बताया कि 9 सितंबर 2024 को शैलेन्द्र कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने बकेवर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसके बेटे मयंक मिश्रा ने शराब के नशे में अपने पिता और बहन के साथ गंभीर मारपीट और गाली-गलौज की है. इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढें: Etawah-Agra Lucknow Expressway Accident: इटावा-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो विदेशी महिला समेत तीन की मौत

यूपी पुलिस के दरोगा ने युवक को दिया बेल्ट ट्रीटमेंट

दो महीने पुराने घटना का वीडियो वायरल

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मयंक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था. इस दौरान महेवा चौकी इंचार्ज रजनीश भाटी द्वारा मु0अ0सं0 269/2024 धारा 115(2)/352/351 बीएनएस अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी मयंक मिश्रा के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई. वायरल वीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना इटावा द्वारा की गई. वीडियो की जांच के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना इटावा ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही, विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. इटावा पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर स्थिति स्पष्ट की है और बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है.

Share Now

\