Ayodhya Digital Rangoli Video: अयोध्या की सड़कों पर डिजिटल रंगोली का अनोखा नजारा! रामनगरी की चकाचौंध देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त

अयोध्या की गलियों में इन दिनों एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. डिजिटल रंगोली से सजी सड़कें राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. रंगोली को रंगीन रोशनी से सड़क पर बनाया गया है, जिसे देखकर राम भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

(Photo : X)

अयोध्या की गलियों में इन दिनों एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. डिजिटल रंगोली से सजी सड़कें राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. रंगोली को रंगीन रोशनी से सड़क पर बनाया गया है, जिसे देखकर राम भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश मार्ग पर बनाई गई यह डिजिटल रंगोली विशेष रूप से आकर्षक है. यह पहली बार है जब अयोध्या में इस तरह की डिजिटल रंगोली बनाई गई है. इसका उद्देश्य शहर को सजाना और रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतरीन स्वागत करना है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डिजिटल रंगोली देखने में बहुत सुंदर है और इससे अयोध्या का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है. राम भक्तों का कहना है कि यह पहल सराहनीय है और इससे उनका उत्साह और बढ़ गया है.

22 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आस्था के पथ पर कदम दर कदम चलकर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है. अबतक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंचे हैं.

>रामलला को खूब मिल रहा दान

22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया. वहीं रामलला को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ न कुछ भेंट चढ़ा रहा है.

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे 1 फरवरी से आस्था ट्रेनें चलाएगी. ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होंगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे. सूत्रों के मुताबिक, टिकट की कीमत में शाकाहारी भोजन, कंबल और तकिए दिए जाएंगे.

Share Now

\