Unhygienic Cake Making Video: शख्स द्वारा बहुत ही गंदी तरीके से केक बनाते हुए वीडियो वायरल, भड़के नेटीजंस
केक मेकिंग (Photo: Twitter)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केक बनाने वाली एक फैक्ट्री की गंदगी दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि केक बनाने की प्रक्रिया में शामिल लोगों ने कोई दस्ताने नहीं पहने हैं और नंगे हाथों से केक बनाने का काम कर रहे हैं. लोग उस वायरल वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से सदमे में हैं, जिसमें दिखाया गया है कि केक कैसे तैयार किया जाता है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "मुझे नहीं पता था कि केक ऐसे बनते हैं" 'अनहाईजिनिक वीडियो ने नेटिज़न्स को परेशान कर दिया है और उन्होंने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं. यह भी पढ़ें: Pani Puri With Kadhi: ये शख्स बेच रहा है कढ़ी वाली पानीं पूरी, भड़के इंटरनेट यूजर्स ने कहा-' घोर कलयुग है'

देखें वीडियो: