![ULLU XXX Web Series Video: दोस्ती में धोखा है Friend Request, उल्लू के नए शो का Hot ट्रेलर हुआ रिलीज ULLU XXX Web Series Video: दोस्ती में धोखा है Friend Request, उल्लू के नए शो का Hot ट्रेलर हुआ रिलीज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/1-22-1-380x214.jpg)
कामयाबी पाने के लिए तलाश में कई बार लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं जो अपनों को ही घायल कर देते हैं. जिसके चलते ना चाहते हुए अपने खुद से दूर हो जाते हैं. उल्लू (ULLU) एप पर ऐसे प्यार और धोखे की कहानी हमेशा ही दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं. ऐसे में अब एक और नई कहानी नए फ्लेवर के साथ आने जा रही है. जिसमें दो दोस्त कामयाबी पाने के लिए कैसे एक दूसरे को ही धोखा देते हैं. फ्रेंड रिक्वेस्ट (Friend Request) नाम की ये स्टोरी उल्लू की पॉपुलर सीरीज पलंग तोड़ की नई सीरीज है.
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में नाम बनाने के लिए बेताब दो दोस्त कैसे सोशल मीडिया के जरिये प्रोड्यूसर के करीब आती है और फिर अपने हुस्न जलवा दिखाकर रोल हासिल करती हैं. ये सब कुछ इस ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. लेकिन कामयाबी पाने की भूख इन्हें कैसे एक दूसरे के खिलाफ कर देती हैं ये सब कुछ इस ट्रेलर में देखने को मिल रहा है.
इस शो दर्शक 2 जुलाई को देख सकेंगे. हालांकि कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुए इस ट्रेलर ने 1 लाख से अधिक का व्यूज हासिल कर लिया है.