
Udit Narayan Kissing Alka Yagnik Shreya Ghoshal Viral Video: मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैंस के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनके होंठों पर किस देते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताई और इस पर बहस छिड़ गई. इसके बाद उदित नारायण के पुराने वीडियो भी वायरल हो गए, जिनमें उन्हें अन्य महिला सेलिब्रिटीज जैसे अलका याग्निक, श्रेया घोषाल और करिश्मा कपूर के साथ चुंबन लेते हुए दिखाया गया है.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में उदित नारायण को अपने कॉन्सर्ट के दौरान गाना "टिप टिप बरसा पानी" गाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह कुछ महिला फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर उनके होंठों पर किस कर देते हैं. यह देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए और इसे अनुचित बताया.
पुराने वीडियो भी हुए वायरल
इस घटना के बाद उदित नारायण के कुछ पुराने वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में उन्हें इंडियन आइडल के एक इवेंट के दौरान अलका याग्निक के गाल पर चुंबन देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अलका याग्निक हैरान नजर आती हैं और तुरंत पीछे हट जाती हैं. एक अन्य वीडियो में उदित को श्रेया घोषाल के गाल पर चुंबन देते हुए दिखाया गया है, जब श्रेया ने बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड जीता था. इसके अलावा, करिश्मा कपूर के साथ भी उदित को चुंबन लेते हुए देखा गया है, जिस पर करिश्मा भी हैरान नजर आती हैं.
View this post on Instagram
उदित नारायण का जवाब
इस मामले पर उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डिसेंट लोग हैं. कुछ लोग इस तरह से प्यार जताते हैं. इस बात को उड़ाकर क्या करना है? क्राउड में इतने सारे लोग होते हैं, और हमारे बॉडीगार्ड्स भी मौजूद होते हैं. लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिला है, तो कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है... यह सब दीवानगी होती है. इस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए."
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले को लेकर अलग-अलग राय दी है. कुछ लोगों ने इसे महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार बताया है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ फैंस का प्यार जताने का तरीका है और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
उदित नारायण का करियर
उदित नारायण भारतीय संगीत उद्योग के जाने-माने गायक हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने "कयामत से कयामत तक", "रंगीला", "पुकार", "धड़कन", "लगान", "देवदास", "वीर-ज़ारा" और "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" जैसी फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है. उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.